एक सवाल जो हर एक ब्लॉगर के दिमाग में होता है कि ज्यादा ट्रैफिक कैसे लाएं, अगर आपके दिमाग में भी यह सवाल है तो इस पोस्ट को पूरा Read करें, इसमें आपको बहुत ही इंटरेस्टिंग जानकारी इसमें मिलने वाली है ट्रैफिक को बढ़ाने की। ब्लॉग में हम मेहनत करके अच्छी पोस्ट डालते हैं उसके बाद अगर अच्छा result ना मिले तो निराशा होती है, तो चलिए जानते हैं क्या क्या तरीके हो सकते हैं हमारी उस मेहनत को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के। मैं आपको जो तरीके बताने वाला हूं, उनसे आपको जरुर फायदा होगा यह मैं दावे से कह सकता हूं। बस आप उनको सही से फोलो करें – वेबसाइट की ट्रैफिक बढाने के तरीकेचलिए स्टार्ट करते हैं और देखते हैं क्या क्या तरीके हो सकते हैं अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाने के सोशल मीडिया (Social Media) 1: Quora पर पोस्ट करेंQuora वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाएं और अपनी प्रोफाइल को पूरा कंप्लीट करें जिसमें अपनी वेबसाइट की URL भी जरूर दें। अब आपको करना यह है आपकी वेबसाइट का जो भी Topic है, उससे संबंधित जितने भी सवाल Quora पर पूछे गए हो, आप उनका अच्छे से जवाब दे और हो सके तो अपने आर्टिकल का लिंग भी वहां दें। यहां ध्यान में रखने वाली बात यह है कि, आप को SPAM नहीं करना है नहीं तो आप Block किए जा सकते हो site से. 2: आर्टिकल को facebook whatsapp twitter गूगल प्लस पर शेयर करेंयह Point आपको पता होगा फिर भी एक बार mene याद दिला दिया 🙂 3: Facebook Page बनाएअगर आपकी वेबसाइट है तो उसका एक ब्रांड नेम होना जरूरी है और उसके लिए Facebook Page बहुत ही ज्यादा जरूरी है, जिससे होगा यह जो भी आप की वेबसाइट को पसंद करते हैं और नए आर्टिकल की जानकारी Facebook पर पाना चाहते हैं वह आपके फेसबुक पेज को लाइक करेंगे। इससे होगा यह, जो भी आपको फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं। जब भी आप New Post अपनी वेबसाइट पर डालेंगे तो उसको अपने फेसबुक पेज पर शेयर भी करेंगे तो डायरेक्ट आपके जो Follower है उन तक उसकी जानकारी पहुंच जाएगी। Read: फेसबुक पेज कैसे बनाते है वेबसाइट के लिए। 4: Twitter की प्रोफाइल में अपनी वेबसाइट का लिंक ऐड करेंट्विटर की हमारी प्रोफाइल सेटिंग में एक जगह होती है URL डालने की, वहां आप अपनी वेबसाइट का URL जरूर डालें ताकि अगर कोई आपकी वेबसाइट पर वहां से आना चाहें तो डायरेक्ट क्लिक करके आ सके। Read: ट्विटर पर अकाउंट कैसे बनाते है। 5: Instagram में भी url ऐड करेंइंस्टाग्राम भी ट्यूटर की तरह URL डालने का दिया है, वहां भी आप अपनी वेबसाइट के लिंग जरूर डालें। 6: Skype Stutas में अपने url डालेंजब भी आप skype पर लॉगिन करें, अपनी वेबसाइट का URL यहां भी जरूर डाले ताकि अगर कोई आप से कोंटेक्ट करना चाहे तो वह आपकी वेबसाइट को भी विजिट करें। 7: Pinterest में अपनी वेबसाइट को वेरीफाई करेंPinterest एक बहुत पोपुलर वेबसाइट है, जिसको हम इमेज की सोशल नेटवर्क वेबसाइट बोल सकते है, आप इसमें अपनी वेबसाइट जरूर बेवफाई करें यह SEO की नजर से भी अच्छा है। Pinterest पर अकाउंट कैसे बनाते हैं उसकी जानकारी मेने दी हुई है अगर आपको नहीं पता तो आप वहां जाकर पढ़ सकते हैं। 8: Podcast बनाएआपका जो भी प्रोडक्ट या वेबसाइट है, उससे संबंधित आप छोटा-मोटा पॉडकास्ट भी बना सकते हैं। जिसमें आप अपनी वेबसाइट की लिंक देकर उसका फायदा भी उठा सकते हैं। 9: Youtube पर वीडियो डालेंyoutube क्या है और कितना पॉपुलर है यह तो आप जानते ही होंगे। आप अपनी वेबसाइट से रिलेटेड वीडियो youtube पर डाल सकते हैं, अपनी चैनल बनाकर। उन वीडियो को अपनी पोस्ट में embed जरूर करें वह SEO की नजर से भी अच्छा है। Youtube की ये कुछ जानकारी – 10: इमेजेस को फोटो शेयरिंग साइट पर शेयर करें जैसे Flickrअगर आपने कोई इमेज बनाई है या कोई फोटो आपने खींचा है तो आप उसको इमेज शेयरिंग वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं, जिससे होगा यह कि अगर कोई उस इमेज को यूज करना चाहेगा तो वह उसमें आपकी वेबसाइट की लिंक भी देगा source के रूप में। 11: Vine की प्रोफाइल में url ऐड करेंअगर आप Vine यूज करते हैं तो आप उसकी प्रोफाइल में भी अपनी वेबसाइट की url जरूर ऐड करें। 12: Linkedin Page मैं url ऐड करेंLinkdin पेज में अपनी वेबसाइट का URL डाल कर उसको भी जरूर कंप्लीट करें। 13: GitHub प्रोफाइल में URL ऐड करेंअगर आप एक developer हैं तो आप GitHub पर अपना अकाउंट जरूर बनाए और वहां भी अपनी वेबसाइट का URL एड करें। 14: Other सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर भी अपना URL ऐड करेंअगर आप इन सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के अलावा भी कोई दूसरी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट यूज़ करते हैं । जहां वेबसाइट का url डालने का ऑप्शन दिया है तो आप वहां भी अपनी वेबसाइट का URL जरूर डालें। कहने का मतलब यह है कि जितने भी possible जगह हो आप अपनी वेबसाइट का URL डालें, सिर्फ इस बात का ध्यान रखें कि कुछ भी काम इस तरह से ना करें कि वह लगे कि यह फर्जीवाड़ा कर रहे हैं, SPAM कर रहे हैं। 15: Buffer का यूज करेंजब आप पोस्ट पब्लिश करते हैं उसके बाद सभी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर पोस्ट को एक साथ शेयर करने के लिए आप Buffer या IFTTT का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसकी मदद से आप एक साथ सभी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर अपनी पोस्ट को शेयर कर सकते हैं, इससे आपका टाइम बचेगा। 16: गूगल प्लस पर शेयर करेंGoogle+, Google की सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है यह तो आप जानते ही होंगे, तो आपको इस पर भी ध्यान देना जरूरी है कि आप यहां भी अपनी ब्लॉक की पोस्ट को शेयर करें। Google+ पर पेज कैसे बनाए उसकी जानकारी मैंने दी हुई है। 17: Google plus प्रोफाइल में अपनी वेबसाइट का यूआरएल डालेंसिंपल फेसबुक ट्विटर की तरह आपको गूगल प्लस में भी अपनी वेबसाइट का URL डालकर सभी इंफॉर्मेशन को कंप्लीट करना है। 18: Google plus कम्यूनिटी में शेयर करेंGoogle plus पर आप देखेंगे facebook ग्रुप्स की तरह कम्युनिटी पेज है, जिनको आप join करके अपनी पोस्ट को वहां भी शेयर कर सकते हैं। 19: Pinterest में शेयर करेंअगर आपकी पोस्ट में हाई क्वालिटी इमेज आप यूज करते हैं तो आप Pinterest पर भी अपनी पोस्ट को शेयर करें। 20: Snapchat पर शेयर करेंदूसरी सोशल नेटवर्किंग साइट की तरह आप Snapchat की भी हेल्प ले सकते हैं, अपनी वेबसाइट की ट्राफिक बढ़ाने के लिए। 21: Instagram पर शेयर करेंइंस्टाग्राम पर भी आप पोस्ट को शेयर करें इसके लिए आप बढ़िया इमेज शेयर करें और उसके डिस्क्रिप्शन में आप पोस्ट url भी जरुर दे। 22: Whatsapp पर शेयर करेंwhatsapp को हम कैसे भूल सकते हैं, यह तो आप जानते होंगे मोबाइल का सबसे पॉपुलर ऐप है, इस पर भी आप अपनी पोस्ट को जरुर शेयर करें। Whatsapp से पैसे कैसे कमाए अगर आपको जानना चाहते हैं तो उसकी जानकारी मैंने दी हुई है। Whatsapp हैक होने से कैसे बचाए उसकी जानकारी । 23: SlideShare बनाएआप अपने आर्टिकल की स्लाइड्स बनाकर ऑनलाइन शेयर कर सकते हैं और वहां अपनी वेबसाइट के url भी डाल कर उसका फायदा उठा सकते हैं। 24: इंफोग्राफी (Infographics) बनाएंइंफोग्राफी ज्यादातर लोग पसंद करते हैं क्योंकि उसमें जो जानकारी है वह एक ग्राफ़िक के साथ समझाई जाती है। HMH.pe मैंने कुछ इंफोग्राफी शेयर की है आप उनको भी जरूर देखें। इंफोग्राफी से फायदा यह है, कि अगर किसी को वह पसंद आती है और वह उसको अपनी वेबसाइट पर लगाना चाहता है तो वह आपकी वेबसाइट की url वहां add करेगा जिससे हमें backlink और traffic मिलेगी। 25: शेयर बटन ऐड करेंआपके ब्लॉग में शेयर बटन होना बहुत जरुरी है। अगर किसी को कोई जानकारी पसंद आए और वह उसको शेयर करना चाहे तो शेयर बटन पर क्लिक करके आसानी से शेयर कर सके। 26: लोगों को Tag करेंलोगों को Tag करने से मेरा मतलब है कि अगर आप कोई आर्टिकल लिख रहे हैं जिसमें आपने किसी के बारे में लिखा है, तो आप उस को मैसेज करके बताएं कि आपने उसके बारे में अपनी वेबसाइट पर लिखा है ताकि वह भी आपके उस आर्टिकल को उसके followers से शेयर करें जिसका फायदा आपको भी मिले। 27: Twitter Chat ज्वाइन करेंTwitter पर आपने देखा होगा #Hastag की मदद से लोग किसी भी टॉपिक पर चैट करते हैं, आप अपने Topic से related चैट का हिस्सा बनकर अपनी वेबसाइट का प्रमोशन कर सकते हैं। 28: Yahoo ग्रुप में पोस्ट करेंआप याहू के ग्रुप में पोस्ट करके भी अपनी वेबसाइट की ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं। यहाँ जाकर account बनाये yahoo group में 29: facebook ग्रुप में पोस्ट करेंआपके टॉपिक से रिलेटेड जितने भी facebook ग्रुप है आप उसमें अपनी वेबसाइट का Post शेयर करके भी ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं। यहाँ धियं रखे जिस group में पोस्ट शेयर करना allow है वही करे नहीं तो आपको group से निकाला भी जा सकता है। 30: खुद का facebook ग्रुप बनाएंखुद का फेसबुक ग्रुप बनाकर आप एक बढ़िया कम्युनिटी भी बना सकते हैं facebook पर, जहां सब लोग एक साथ जोड़ सकें। facebook ग्रुप कैसे बनाते हैं अगर आप नहीं जानते हैं तो यहां क्लिक करके जान लीजिए। अगर आपने अभी तक हिंदी में हेल्प का फेसबुक ग्रुप ज्वाइन नहीं किया है तो यहां क्लिक करके ज्वाइन जरूर करें 30: Forums में पोस्ट करेंआप अपने वेबसाइट के टॉपिक से रिलेटेड फोरम्स में भी पोस्ट करें और अगर कोई सवाल है तो उनके जवाब भी जरुर दें। 31: Reddit पर पोस्ट करेंसर्च करें Subreddits आपके टॉपिक से संबंधित और वहां भी पोस्ट करें। यहां से अच्छी खासी ट्राफिक पाई जा सकती है पर मेरे हिसाब से हिंदी यूजर्स के लिए यह ज्यादा फायदेमंद नहीं है फिर भी आप ट्राई करके देख सकते हैं। और अगर आप पोस्ट कर पाए तो आप एक हाई क्वालिटी backlink पासकते है। ईमेल से ट्रैफिक बढ़ाएं 32: ईमेल Signature अपडेट करेंआपका जो इमेल है उसमें Signature का एक ऑप्शन होता है। आप उसमें अपने नाम के साथ साथ अपनी वेबसाइट का URL भी जरूर add करें, ताकि जब भी आप किसी को ईमेल भेजें तो आपकी वेबसाइट का URL भी जाए। 33: डायरेक्ट ईमेल सेंड करेंआप अपने प्रमोशन के लिए डायरेक्ट ईमेल भी सेंड कर सकते हैं लेकिन ध्यान रखें कि आपको SPAM (फर्जी) नहीं करना है। Read: बढ़िया ईमेल कैसे करते है उसके टिप्स 34: Advertise (विज्ञापन) करेंइस तरीके में आपके पैसे लगेंगे लेकिन अगर आपका कोई ऐसा बिजनेस है जिसका आपको प्रमोशन करना है तो आप थोड़ा इन्वेस्टमेंट तो कर ही सकते हैं। Advertise के लिए आप Google Adwords, Facebook का use कर सकते हैं। 35: बिजनेस कार्ड बनाएआप अपना बिजनेस कार्ड भी जरूर बनाएं, जिसमें आप अपनी जानकारी के साथ-साथ अपनी वेबसाइट की जानकारी भी दे। ताकि जब भी आप किसी व्यक्ति से मिले तो आप अपना बिजनेस कार्ड देकर अपनी वेबसाइट का प्रमोशन कर सकें। 36: Sponsor करेंअगर कहीं कोई कार्यक्रम हो रहा है तो आप वहां पैसे देकर उसका स्पोंसरशिप ले सकते हैं जिसमें आपका प्रमोशन भी होगा। 37: Meetups मैं जाएआप किस फिल्ड में है उसका अगर उसका कोई इवेंट हो जहां और भी लोग आ रहे हो तो वहां आप जरूर जाएं और अपनी वेबसाइट को उन लोगों से शेयर करें। 38: ईमेल लिस्ट बनाएआप अपनी वेबसाइट का ईमेल लिस्ट जरूर बनाएं ताकि जो लोग आपकी वेबसाइट को ईमेल पर फॉलो करना चाहते हैं वह subscribe कर सकें। Email Subscribe विजेट कैसे add करे उसकी जानकारी यहाँ है। 39: Giveway करेंआप अपनी वेबसाइट का प्रमोशन करने के लिए Giveways कर सकते हैं, जिसमें आप कोई प्राइस रखे। आप लोगों से कह सकते हैं कि आप वेबसाइट को अगर शेयर करेंगे तो वह उस प्राइस को जीत सकते हैं। 40: फ्री प्रोडक्ट देआप अपने Visitors को फ्री में प्रोडक्ट्स देकर भी अपना प्रमोशन कर सकते हैं। जैसे आप कोई e-book लिखे और उसको फ्री में डाउनलोड करने के लिए अपने विजिटर को दें, जिसमें आप अपनी वेबसाइट का url भी जरूर दें, ताकि जब भी कोई उस बुक को रेट करें तो वह URL पर क्लिक करके आपकी वेबसाइट पर भी आ सके। 41: इंटरव्यू करेंआप अपनी फिल्ड के दूसरे लोगों का इंटरव्यू करके भी अपनी वेबसाइट का प्रमोशन कर सकते हैं। इंटरव्यू में होगा यह जिसका आप इंटरव्यू ले रहे हैं वह भी अपने follower से आपकी उस पोस्ट को शेयर जरूर करेगा। 42: Forum बनाएअगर आपकी वेबसाइट किसी ऐसे टॉपिक पर है जिस पर लोग एक दूसरे से बात करना चाहते हैं, किसी टॉपिक पर डिस्कस करना चाहते हैं तो आप उनके लिए फोरम बना सकते हैं। 43: खुद का इंटरव्यू कराएंअगर आप किसी टॉपिक में एक्सपर्ट हैं तो आप भी अपना इंटरव्यू दूसरी वेबसाइट को दे, जिससे आपका और भी प्रमोशन होगा, और लोग आप पर ज्यादा भरोसा करेंगे। 44: कमेंट करेंदूसरे ब्लॉक पर भी comment करें, इससे भी आपकी इमेज है वह बढ़ेगी और लोग आप पर ज्यादा भरोसा करेंगे। अच्छा कमेंट कैसे करें उसकी जानकारी यहां पर ही हुई है। 45: वेब डायरेक्टरी में वेबसाइट को submit करेंआप ऑनलाइन वेब डायरेक्टरी में अपनी वेबसाइट को सबमिट जरूर करें, इससे भी वेबसाइट को फायदा मिलता है। 46: गेस्ट पोस्ट करेंआप अपने ब्लॉक से संबंधित दूसरे ब्लॉक पर गेस्ट पोस्ट करें, इससे आपको Backlink भी मिलेगी और जो उस ब्लॉग की ऑडियंस होगी उन तक भी आप अपनी जानकारी को पहुंचा पाएंगे इससे वह आपके ब्लॉग पर भी विजिट करेंगे और एक आपका उनसे कनेक्शन भी बन जाएगा। अगर आप हिंदी में हेल्प पर गेस्ट पोस्ट करना चाहते हैं तो आप यहां क्लिक करके ग़ुएअत पोस्ट करके की जानकारी ले सकते है। 47: Wikipedia पेज बनाएंWikipedia एक बहुत बड़ी वेबसाइट है यह तो आप जानते ही होंगे। तो अगर इसमें अपनी वेबसाइट का wikipedia पेज बन जाए तो उससे हमारी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा फायदा हो सकता है। लेकिन उसकी कुछ रिक्वायरमेंट है और वह इतना आसान नहीं होता उसके बारे में हम आगे चलकर जानेंगे कि कैसे हम विकिपीडिया पर पेज बना सकते हैं। 48: अपने प्रोडक्ट को Affiliates Marketing की मदद से सेल करेंअगर आप का कोई प्रोडक्ट है तो आप उसका Affiliates प्रोग्राम बना सकते हैं और उसकी मदद से अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करवा सकते हैं, जिससे आपकी वेबसाइट का भी प्रमोशन हो जाएगा। बस आपको कुछ परसेंट कमीशन उसमें से देना होगा जो आपके प्रोडक्ट का प्रमोशन कर रहे हैं उनको। 49: Internal Link करेंजब भी आपको नया आर्टिकल लिखे उसमें जितनी जगह भी पॉसिबल हो वहां अपनी पुरानी आर्टिकल की url जरूर दें। इससे फायदा यह है कि आपके जो विजिटर है वह उस पर क्लिक करके आपकी पुरानी पोस्ट को भी आसानी से read कर सकेंगे और इससे आपकी वेबसाइट का बाउंस रेट भी कम होगा। बाउंस रेट क्या है और इसको कैसे कम करें उसकी जानकारी यहां पर दी हुई है। 50: App बनाएआप अपनी वेबसाइट का प्रमोशन करने के लिए App भी बना सकते हैं. जिससे जो आपके विजिटर है, वह उस को इंस्टॉल कर के आप की वेबसाइट के कांटेक्ट में रह सकेंगे। Android ऐप कैसे बनाते हैं उसकी जानकारी यहां पर दी हुई है। 51: ऑनलाइन कोर्स बनाएंअगर आप किसी टॉपिक में एक्सपर्ट हैं तो आप उसका कोर्स भी बना सकते हैं। ऑनलाइन पढ़ा कर कैसे पैसे कमाते हैं उसकी जानकारी मैंने शेयर की हुई है वहां जाकर आप डिटेल में पढ़ सकते हैं। 52: Reader से पूछे क्या read करना चाहते हैंआप अपने वेबसाइट के जो विजिटर हैं उनसे पूछे कि वह क्या पढ़ना चाहते हैं इसे होगा यह वह आपकी वेबसाइट पर रेगुलर विजिट करते रहेंगे क्योंकि उन्हें जो चाहिए वह उन्हें मिलता रहेगा। अपनी वेबसाइट के विजिट का इंटरेस्ट किस चीज में ज्यादा है कैसे पता उसके लिए Google Analytics का इस्तमाल कर सकते है। SEO करें अपनी पोस्ट का 53: SEO Title लिखेंवेबसाइट को सर्च इंजन में Rank दिलाने के लिए उसका टाइटल बहुत ही जरूरी होता है तो आप एक बढ़िया एसईओ फ्रेंडली टाइटल लिखें। SEO टाइटल कैसे लिखते हैं उसकी टिप्स मैंने शेयर की हुई है आप वहां जाकर read कर सकते हैं। 54: SEO फ्रेंडली इमेजआप अपनी पोस्ट में जो इमेज यूज़ करते हैं, उनको भी optimize जरूर करें और इमेज को पोस्ट में ऐड करने से पहले उसको rename भी जरूर करना है। इमेज को SEO फ्रेंडली कैसे बनाते हैं उसकी जानकारी यहां पर दी हुई है। 55: Keywords का सही यूज करेंआप जब भी किसी टॉपिक पर पोस्ट लिखे तो उसका जो Keyword है उसका ध्यान रखें उसको सही तरह से यूज करें Title में, parmalink में, Peragraph में, Image में.. Keyword को कैसे यूज करना है और उसकी क्या quantity होनी चाहिए उसकी जानकारी मैंने दी हुई है आप वहां जाकर डिटेल में पढ़ सकते हैं। दोस्तों उम्मीद है, आपको यह जानकारी पसंद आई होगी और इसमें बहुत से ऐसे नए पॉइंट भी आपको जानने को मिले होंगे जिनकी मदद से आप अपनी वेबसाइट को प्रमोट कर सकते हैं और विजिटर बढ़ा सकते हैं। आपको यह जानकारी कैसी लगी और आपके क्या सुझाव है या सवाल है आप कमेंट करके जरूर बताएं। ब्लॉगर नोट: आप आपमें से कुछ का यह सवाल भी हो सकता है, कि मैं Hinglish में टाइप करता था यह पोस्ट मैंने हिंदी में क्यों लिखी है। तो मैं उसका कारण भी आपको बता देता हूं, बहुत से लोगों के दिमाग में यह सवाल है कि Google Hinglish को ज्यादा पसंद करता है या हिंदी को। और किस लैंग्वेज में ब्लॉक लिखना ज्यादा सही रहेगा। इस पोस्ट की मदद से में प्रेक्टिकल करके देखना चाहता हूं कि गूगल को क्या ज्यादा पसंद है और जो विजिटर है वह किस टाइप से Read करना ज्यादा पसंद करते हैं। आप मुझे कमेंट करके यहाँ जरुर बताये की आपको पोस्ट रीड करना Hinglish में जादा पसंद है या हिंदी में । Let's block ads! (Why?) |
No comments:
Post a Comment