Best Free Online Software for Computer

आज के time में computer के लिए अच्छे software बहुत कम मिलते हैं l जो आपके काम के होते हैं l अगर आप computer के लिए सॉफ्टवेर buy करने की सोच रहे हैं l तो आप software buy करने से पहले इस पोस्ट में बताये गए online free software का use जरुर कर लें l आपको ये internet पर बिलकुल free में मिल जायेंगे l क्या पता आपकी जो problem है l उसको ये online सॉफ्टवेर ही solve कर दे l

अगर आप कोई professional काम करते हैं l तो आपको ऐसे सॉफ्टवेर की बहुत जरुरत होती है l और अगर आपको अभी काम करना है lऔर आपके पास वो software आपके computer में नही है lतो आपको बहुत problem हो सकती है l but आप ये पोस्ट को read करके उस problem को खुद ही solve कर सकते हैं l

आइये जानते हैं Free Online Software के बारे में

1. Soundation – Music Creation

soundetion बहुत ही अच्छा सॉफ्टवेर है l ये ऐसे tools और effect देता हैl जो सिर्फ proffassional music studio software के साथ आता है l

आप अपनी browser windows में इसे install कर सकते हैं l इसमें 600 से भी ज्यादा audio loops और samples हैं l इसमें आप free account बनाकर songs को save और publish कर सकते हैं l

अगर आपको recording की service चाहिए तो आप इसके paid plan का use कर सकते हैं l

www.Soundation.com

2. Photoshop Editor

adobe का online फोटो editor basic image adjestment के लिए बहुत अच्छा है l इससे आप basic editing में crop , resize , rotate जैसे काम आसानी से कर सकते हैं l

आप चाहे तो white balance , soft focus और highlight जैसे काम भी कर सकते हैं l इसमें सॉफ्टवेर में किसी भी picture की quality ठीक करने के भी option है जिससे हम लो quality इमेज को थोडा अच्छा बना सकते हैं l

आप चाहे तो aap इमेज को computer पर save कर सकते हैं l या फिर फ्लिकर, Facebook या फिर picasa पर upload कर सकते हैं l

photoshop.com/editor

Also Read:

3.पीडीएफ tool

  • www.pdfunlock.com की हेल्प से किसी भी पीडीएफ पर लगे बैन को remove कर सकते हैं l
  • www.pdfmerge.com की हेल्प से आप कई फाइल्स को एक साथ जोड़ सकते हैं l
  • www.splitpdf.com की हेल्प से आप multiple पीडीएफ से अपने काम के पीडीएफ को अलग कर सकते हैं l
  • www.pdfaid.com की मदद से पीडीएफ पर watermarking , compration ,और rotation कर सकते हैं l
  • www.pdfprotect.net website से आप अपने पीडीएफ को password से protect कर सकते हैं l

*Post Ko PDF File Me Kaise Covert Kare [Post To PDF]

4. Pixlr

ये एक online फोटो editor है l आप इस software का use करके online ही new इमेज ready कर सकते हैं ( बना सकते हैं ) l आप इसमें computer से कोई भी इमेज को अपलोड कर सकते हैं l और url से किसी भी फोटो को ओपन कर सकते हैं l

इसमें कई tools हैं l जो layers को support karte हैं l इसमें कई filter effects ,levels , control भी हैं l और आप इसमें किसी भी इमेज को अपने computer में save कर सकते हैं l

pixlr.com/editor

or

Picmonkey

5. ओसीआर

ओसीआर online की हेल्प से आप किसी भी scanned documents, पीडीएफ files , को text file में change कर सकते हैं l और उसका अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं l

किसी भी फाइल को text में change करने के लिए आपको एक cwik sign up करना होता है l

अगर आप scanning कर रहे हैं l तो आप इसे 300 dpi में सेट कर दें l इसमें आप पहले अपना document upload करे फिर इसे आप अपने इच्छा के अनुसार format change कर सकते हैं l

www.ocronline.net

6. video toolbox

यह विडियो editor ज्यादातर फाइल format की editing में काम आता है l इसकी हेल्प से आप विडियो का format भी change कर सकते हैं l

अगर आप चाहे तो watermark भी add कर सकते हैं l आप यहाँ पर विडियो को merge कर सकते हैं , screenshotले सकते हैं l और जिसकी जरुरत नही है विडियो में उस हिस्से को हटा भी सकते हैं l और यह 1GB cloud storage भी देता है l

www.videotoolbox.com

At Last:

तो दोस्तों उम्मीद करता हु , जो website मेने बताई है उनसे आपका बहुत काम आसन और अची से हो जायेगा, इसके आलावा अगर आपको कोई बढ़िया वेबसाइट के वारे में पता हो तो आप comment में जरुर बताये.

Also Read:

Guest Author Bio: mera naam Bheshpratap Sahu hai. main ek indian blogger hoo. main abhi 12th class me padhai karta ho. mere blog ka naam hinditipcare hai. jaha blogging, SEO, Motivational, computer aur android mobile jankari di jati hai

Agar aapko bhi Guest Post karna hai to uski Jankari yaha hai.

Let's block ads! (Why?)

RSS Feed

hindimhelp

IFTTT

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.