URL Se Google Drive Me File Upload Kare [Useful Website]

Hi friends, मेरा नाम मोहम्मद अरशद नूर है और में BloggingHindi.com का founder हूँ. इस post में हम आपको एक बहुत ही मजेदार trick बताने जा रहे हैं. हम आपको बताने वाले हैं कि URL द्वारा Google Drive में file कैसे upload करते हैं।

आप Google Drive के बारे में जानते ही होंगे कि इसमें हम किसी file को upload करके रख सकते हैं.

Normally, हमको पता होता है कि Google में हम Files को save करके रख सकते हैं लेकिन बहुत कम लोगों को ही यह पता होता है कि हम URL के द्वारा भी file को Google drive में save कर सकते हैं।

अगर आपका file पहले से किसी site में upload है और आप उसको अपने google drive में save करना चाहते हो तो यह trick आपके लिए helpful है. In my case, में अपने site का backup manually ही लेता हूँ और उसे अपने hosting पर compress करके save करके रखता हूँ और उसकी URL copy करके उसे अपने google drive में upload करके रखता हूँ।

इसी तरह अगर आप भी अपने site का manually backup लेते हो तो आपके लिए यह helpful trick होगी. वैसे बहुत सारे plugins भी हैं जो साइट के backup को direct Google drive में save कर देता है लेकिन manually और plugin से backup लेने में जमीन आसमान का फर्क होता है। इसीलिए चलिये अब जानते हैं।

URL Se Google Drive Me File Upload Kare

How to Save File from URL in Google Drive

Step 1: सबसे पहले आप SaveToDrive की site पर जाइये।

SaveToDrive

Step 2: अब Authenticate पर click करके अपने Google account से sign in करके connect करें।

SaveToDrive ko allow kare google drive me

जब आपका Google account successfully connect हो जाएगा तो ऊपर में green color की box में notification show होगा।

Step 3: अब यहाँ पर आपको जो file upload करना है, उसकी URL enter कीजिए।

file ka url daal kar upload kare

अब Upload बटन पर click करें।

Step 4: अब आपकी file upload होने लग जायेगी. आपकी file कितने समय मे upload होगी वो आपके file size पर depend करता है. कुछ समय मे आपका file upload होगा तो ये show होने लगेगा।

file upload ho utni det wait kare google drive me

इस तरह से आप किसी file की URL से अपने Google drive में save कर सकते हो. अगर आप अपने computer से file को Google drive में upload करना चाहते हो तो इसके लिए आपको Google drive की site में जाकर signin करके आप file upload कर सकते हो।

आपको यह post कैसा लगा यह हमें जरूर बताएँ और अगर इस post से सम्बंधित कोई सवाल है तो comment में हमे जरूर बताएँ.

Let's block ads! (Why?)

RSS Feed

hindimhelp

IFTTT

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.