Bina Antivirus ke website me Virus kaise check kare Online

मित्रो जिस तरह तेज गति से मोबाइल का कारोबार बढ़ा है उसी तरह तकनीक में रूचि रखने वाले युवा अपने पास लैपटॉप या पीसी जरुर रखते है | पुराने समय में युवा अपने लैपटॉप या पीसी का प्रयोग फिल्मे देखने या गेम खेलने के लिए करते थे लेकिन वर्तमान में फिल्मे और गेम देखने की बजाय युवा इन्टनेट पर अपना अधिकतर समय बिताते है | सामान्यत: युवा इन्टरनेट का प्रयोग सोशल मीडिया के लिए करते है और कुछ युवा इंटरनेट पर अपने कुछ जरुरी कामो को खोजने के लिए जाते है लेकिन आजकल वेबसाइटों के बढ़ते हुए मायाजाल को देखते हुए हम ये अनुमान नही लगा पाते है कि कौनसी वेबसाइट आपके लैपटॉप या कंप्यूटर के लिए घातक नही हो सकते है |

Bina Antivirus ke website me Virus kaise check kare Online uski jankari hindi me helpimage source

वैसे युवा अपने कंप्यूटर के लिए कोई लाइसेंस एंटीवायरस तो खरीदते नही है और वो या तो Freeware एंटीवायरस या Shareware एंटीवायरस का प्रयोग करते है जो कई बार वायरस ढूंढने में नाकाम हो जाते है इसलिए अगर आप इन्टनेट पर सर्फिंग के दौरान सतर्क रहना चाहते है तो हम आपको कुछ वेबसाइट बताएँगे जिसकी मदद से आप उन लिंक्स की सेफ्टी जांच सकते है जिस पर आपको संदेह लग रहा हो|

Ye bhi Pade: Free Website kaise banaye janiye

ऑनलाइन वेबसाइट में वायरस है की नहीं कैसे चेक करे

1 Google's Safe Browsing technology

गूगल की ये सुविधा सर्च की गयी वेबसाइट की Saftey को लेकर आपको आगाह करती है यहा आप उस वेबसाइट का लिंक डालकर स्टेटस देख सकते है जो आपको संदेहास्पद लग सकती है | गूगल की इस सुविधा का उपयोग प्रतिदिन करोड़ो लोग प्रयोग करते है जिससे गूगल को हर दिन हजारो unsafe वेबसाइट का पता चलता है जिसको वो Google Search में दिखाने के लिए वार्निंग देते है औ कई बार Block भी कर देते है | इसके लिए आपको नीचे दिए हुए लिंक पर आपको उस लिंक को डालना पड़ेगा |

Check Website

2 सेफ वेब नॉर्टन Norton Safe Web

नॉर्टन की ओर से इस तरह की सुविधा दी जाती है | नॉर्टन दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले Antivirus में से एक है | इस सुविधा ये आपको ये फायदा मिलेगा कि कई बार ऑनलाइन transcation करते समय आपको आपके क्रेडिट कार्ड या पासवर्ड चोरी होने का खतरा रहता है तो इस सुविधा से आप ऐसी वेबसाइट का पता लगा सकते है जो ऑनलाइन threat इन्टनेट पर फैलाती है | इस फ्री सेवा को आपन नीचे दिए हुए लिंक से जांच सकते है |

Check Website

3 फिशटैक PhishTank

यह एक ऐसी वेबसाइट है जो users के सबमिशन के आधार पर वेबसाइट की सेफ्टी को निर्धारित करती है | यदि आपको थोडा भी तकनीकी ज्ञान हो तो आप इस API की मदद से सॉफ्टवेर भी बना सकते है | फिशटैंक पर आपको प्रतिदिन हजारो users वेबसाइट की सेफ्टी को देखते है इस वेबसाइट पर आप Register कर ज्यादा से ज्यादा वेबसाइट को शीघ्र देख सकते है कि वो इन्टनेट पर हानिकारक है या नही |इसके लिए आपको नीचे दिए हुए लिंक पर जाना पड़ेगा |

Check Website

4 साईट सेफ्टी ट्रेडमाइक्रो Site Safety Center

ट्रेडमाइक्रो भी आपको ऐसा फ्री Online Tool उपलब्ध कराता है जो किसी भी लिंक की सेफ्टी की जांच कर सकता है | इस Website पे जब आप लिंक को डालेंगे तो आपको वो वेबसाइट की सेफ्टी के आधार पर वेबसाइट को Safe , Dangerous , suspicios या Untested बता देगा | अगर वो हरे कलर में सेफ का निशान बताता है तो आप उस वेबसाइट पर सर्फिंग कर सकते है और Dangerous बताता है तो ये आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है | आप नीचे दिए हुए लिंक पर वेबसाइट की सेफ्टी का निर्धारण कर सकते है |

Check Website

About Author

Rajkumar Mali is the Founder of GajabKhabar.com ,ListoTop.com , and IndianGhostStories.com and. He has done MCA from MAISM, Jaipur, India. He is a Professional Blogger from Last 4 years. He spends his time working on the sites, doing research for new lists, Blogging and Designing, Sleeping and Freelancing.

Ye ek Guest Post hai HMH par.. agar aap bhi Guest post karna chate hai to yaha click kare.

HMH.pe Dusri Guest Post Padne ke liye yaha click kare

Ye Bhi Pade:

Let's block ads! (Why?)

IFTTT

Put the internet to work for you.

Turn off or edit this Recipe

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.