कंप्यूटर और इंटरनेट से रिलेटेड कुछ इंट्रेस्टिंग वर्ड और उसका मतलब

आजकल हम सब इंटरनेट व कंप्यूटर में बिजी रहते है! कोई अपने काम के लिए इंटरनेट पर सर्चिंग करता है! कोई एंटरटेनमेंट के लिए इंटरनेट का पयोग करता है! और तो कोई कंप्यूटर की नयी नयी ट्रिक इंटरनेट से सिखने की कोशिश करता है! मतलब हम सब लोग इंटरनेट पर कुछ ना कुछ करते रहते है!

कंप्यूटर और इंटरनेट से रिलेटेड कुछ इंट्रेस्टिंग वर्ड और उसका मतलब

हम हमेसा देखते है की कंप्यूटर और इससे जुड़ी दुनिआ में रोज नए नए वर्ड सामने आते है! जिसके बारे में हम अनजान रहते है! आज का हमारा टॉपिक यही है! और मै आज आपको कुछ ऐसे सब्द के बारे में बताऊगा जिसको बारे में आपने सायद सुना होगा लेकिन उनका मतलब नहीं पता होगा! तो आईये जानते है!

कंप्यूटर और इंटरनेट से जुड़ी कुछ अदभुत सब्दो के बारे

Dogpile: Dogpile एक बहुत बढ़िया सर्च इंजन है! कभी Dogpile को गूगल से भी ज्यादा तेज़ और उपयोगी माना जाता था! पर देखते ही देखते गूगल हम सभी का फेवरिट सर्च इंजन बन गया और Dogpile गुमनाम हो गया! Dogpile सर्च इंजन पर आप बहुत काम समय में बहुत कुछ ढूढ़ सकते है! साथ ही साथ वीडियो और ऑडियो को भी आप आसानी से खोज सकते है!

Al Desko: Al Desko का मतलब है! डाइनिंग टेबल की जगह अपना कंप्यूटर डेस्कटॉप पर ही लांच करना होता है!

Lolcat: Lolcat शब्द का प्रयोग बिल्ली की उस पिक्चर के लिए किया जाता! जिसके साथ कोई फनी मेसेज दिया गया हो!

Accumulator: Accumulator एक प्रकार का रजिस्टर होता है! जो कंप्यूटर प्रोसेसिंग के दौरान डेटा और निर्देशो को झुटाता है!

Bit: बाइनरी अंक (0-1) को मुख्य रूप से Bit कहा जाता है! ये कंप्यूटर की सबसे छोटी इकाई होती है!

Bad Sector: Bad sector स्टोर डिवाइस में वह सस्थान है! जहा पर डेटा लिखा या पढ़ा नहीं जा सकता!

Buffer: buffer एक प्रकार की डेटा स्टोर डिवाइस है! जो कंप्यूटर के बिभिन्य डिव्इसेस के बीच डेटा ट्रांसफर की स्पीड को एक सामान रखता है!

Bag: ये एक प्रकार प्रकार की एरर है! जो कंप्यूटर में उपस्थित प्रोग्रामो में पायी जाती है!

Clock: ये मदरबोर्ड पर sthit डिजिटल संकेत को देने वाली घडी होती है!

Disk Array: हार्ड डिस्क के समूह उनके नियंत्रक और ड्राइव को सम्मिलित रूप से Disk Array कहते है!

Dot Pitch: कंप्यूटर के स्क्रीन पर मिलीमीटर के जगह में उपस्थित कुल बिन्दुओ की संख्या को Dot Pitch कहते है!

Dumb Terminal: Dumb Terminal वह टर्मिनल है! जिसमे अपने आप प्रोसेसिंग नहीं होती है! बल्कि सहायक टर्मिनल्स के द्वारा इसकी प्रोसेसिंग की जाती है!`

Netscape: netscape एक कम्पनी का नाम है! और कम्पनी का नाम होने के साथ साथ ये अन्य सर्च इंजन जैसा दूसरा ब्राउज़र है! दुनिआ के बहुत से कंट्री में इसका प्रयोग किया जाता है!

Spam: आपके ईमेल तक पहुचने वाले ऐसे ईमेल जिनसे आपका कोई सम्बन्ध नहीं होता है! ये अकशर वायरस अटैक करने के मकसद से भेजा जाता है! ऐसी ईमेल को ओपन करने से बचना चाहिए और तुरंत डिलीट कर देना चाहिए!

Webmaster: वर्ड वाइल्ड वेब को चलाने वाले और उसकी सारी गतिबिधिओ के लिए जिम्मेदार ब्यक्ति को वेबमास्टर कहा जाता है!

Van: ये एक तरह से ब्यापक स्तर पर सूचनाओ के आदान प्रदान की सुबिधा प्रदान करता है!

FTP: FTP फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल है! इससे आप ना सिर्फ स्टोर फाइल को देख सकते है! बल्कि इस टूल से उन डॉक्यूमेंट को निश्चित जगहों पर भेजना निश्चित हो पता है!

Protocol: यह एक ऐसी मानक औपचारिकता प्रक्रिया है! जिसके माध्यम से कंप्यूटर नेटवर्क में डिजिटल कम्युनिकेशन किया जाता है!

Browser: यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है! जिसकी मदद से यूजर इनफार्मेशन पाने के लिए इंटरनेट में प्रवेश करते है!

Hyperlink: वेबपेज में उपस्थित वह इन्फोर्मटेंट वर्ड या पिक्चर जिस पर क्लिक करने पर उस वर्ड या पिक्चर से सम्बंधित इंफोर्मेशन एक अलग वेबपेज पर आ जाती है! उस वेबपेज को Hyperlink कहते है!

Ye Bhi Pade:

Let's block ads! (Why?)

IFTTT

Put the internet to work for you.

Turn off or edit this Recipe

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.