किसी भी विडियो को एंड्राइड फ़ोन में एमपीथ्री में बदले [Video to MP3]

Share on Facebook

Tweet on Twitter

मित्रो सबसे पहले मै आप को बताना चाहूँगा की ये मेरी पहली Guest post है hmh.pe पर, मेरा नाम सिट्टू तिवारी है और मै Technew24 – तकनीक ज्ञान नाम की एक हिंदी ब्लॉग चलाता हु, जिस में मै तकनीक से जुडी जानकारी प्रकाशित करता हु हिंदी में, ये तो हुई मेरी बाते अब हम सीधे चलते है, अपने लेख की और आज हम जानेंगे की किसी भी विडियो को एंड्राइड फ़ोन में, एमपीथ्री में कैसे बदले तो चलिए आगे बढ़ते है..

किसी भी विडियो को एंड्राइड फ़ोन में एमपीथ्री में बदले [Video to MP3]

विडियो को एमपीथ्री में कैसे बदले उसकी जानकारी

इसके लिए आपके पास एंड्राइड फ़ोन होना चाइये। हम एक एंड्राइड एप्प की मदद से किसी भी वीडियो को म्प३ में बदल सकते है तो चलिए  कैसे –

विडियो को एमपीथ्री में कैसे बदले

  • सबसे पहले आप को इस एंड्राइड एप्प को डाउनलोड करना होगा डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले यहाँ क्लिक करें
  • उस के बाद आप को इस एप्प को खोल कर कोई भी विडियो चुनना होगा अपने फोन की फाइल से।
  • फिर आप को फॉर्मेट चुनना है जैसे:- एमपीथ्री और केबीपीएस।
  • उस के बाद कन्वर्ट पर क्लिक करना है, बस कन्वर्ट होने के बाद आप विडियो को अब एमपीथ्री के फॉर्मेट में भी सुन पायंगे/पाएंगी।

एप्प के फीचर्स

  • आप इस एप्प की मदद से किसी भी गाने का टाइटल, एल्बम, और आर्टिस्ट का नाम बदल सकते है।
  • इस एप्प में कई प्रकार की विडियो सपोर्ट फीचर है, जिस से विडियो किसी भी फॉर्मेट में हो आप उस विडियो का एमपीथ्री क्लोन बना सकते है।
  • समझ ना आने पर या फीडबैक के लिए इस एप्प में कांटेक्ट करें, जैसे बटन भी है।

अंतिम

इस एंड्राइड एप्प के जरिये आप tubemate से फुल हाईडेफिनेशन विडियो डाउनलोड कर सकते है, साथ ही साथ आप tubemate के जरिये विडियो को इस एप्प की मदद से सीधे एमपीथ्री फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है, इस एप्प में आप को और भी कई आप्शन मिलेंगे जो की आप के काफी काम के साबित हो सकते है,और एक बात इस एप्प का साइज़ केवल 8 एमबी है, अगर आप को यह लेख पसंद आया तो आप इस लेख को अपने मित्रो के साथ साझा जरुर करें।

ये एक गेस्ट पोस्ट है HMH.pe और अगर आप भी गेस्ट पोस्ट करना यहाँ  क्लिक करे 

दूसरी गेस्ट पोस्ट पड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे 

ये भी पड़े:

Let's block ads! (Why?)

IFTTT

Put the internet to work for you.

Turn off or edit this Recipe

    No comments:

    Post a Comment

    Powered by Blogger.