Online Paisa Kamane ke 10 Badiya Tarike or Upay Hindi Me

मेरा नाम Manish Sharma है मैं Hindimeinfo.Blogspot.Com का Founder हूँ मेरी website पर Technology से Related जानकारी दी जाती है। ये पोस्ट HindiMeHelp पर मेरी पहली पोस्ट है।

आज हर कोई इंटरनेट से पैसा कमाना चाहता हैं और बहुत लोग पैसा कमा भी रहे हैं हां आप भी पैसा कमा सकते है। इंटरनेट से पैसा कमाना के लिये आपको इंटरनेट का थोडा बहुत ज्ञान होना जरुरी है।

ऑनलाइन इंटरनेट पैसा कमाने का बहुत बड़ा जरिया बन गया है आपको कही जाने की जरूरत नही है आप घर बैठे पैसा कमा सकते है। इस post में हम देखेंगे इंटरनेट से online पैसा कमाने के badiya तरीके और उपाय जिनकी मदद से आप अचे पैसे कमा सकते है।

ये भी जरूर पढ़े : Online Internet Se Paisa Kamane Ke 5 Badiya Tarike

Online Paisa Kamane ke 10 Badiya Tarike or Upay Hindi Me

इंटनेट से पैसा कमाने के 10 बढ़िया तरीके और उपाय

1: Photo Sell Karke Kmaye

जी हां आप फोटो बेचकर पैसा कमा सकते है , पर फ़ोटो आपके दुरा लिया गया हो कही से कॉपी किया हुआ नहीं होना चजैए। भुत सी कंपनी है जिनको अचे फोटो की जरुरत पड़ती है तो वो फोटो खरीदती है तो हम अचे फोटो खींच कर उनको बेच सकते है।

इन वेबसाइट पर आप फोटो को सेल कर सकते है और पैसे कम सकते है –

  • www.Shutterstock.com
  • www.istockphoto.com
  • www.dreamstime.com

ये भी पढ़े: Free Photo Hosting Sites jaha par Apne Photos Upload kar Sakte hai

2: Online Work

दुनिया भर मैं ऑनलाइन वर्क करने की संखया बढ़ती जा रही है और इंटरनेट पर ऐसी साईट भी मौजूद है जो काम तो करबा लेती है पर पैसा नही देती है ऐसी साईट से साबधान रहे, कुछ भरोसेमंद साईट भी है जिनसे आप ऑनलाइन वर्क करके पैसा कमा सकते है जैसे www.odesk.com और www.elance.com, ये साईट दुनिया भर मैं मंसूर है आप इन साईट पर वर्क करके पैसा कमा सकते हो।

Detail me Padhe: Micro Job Website Se Online Paisa Kaise Kamaye in Hindi

3: Apps Build

स्मार्टफोन के लिये लाखो एप्लीकेशन बन रही है और जो एप्लीकेशन बना रहा है बो पैसा भी कमा रहा है आप भी एप्लीकेशन बना कर पैसा कम सकते है। आप किसी भी Devloper के साथ कनेक्ट हो कर उस से जानकारी ले कर आप application बना सकते है और आप जिस प्लेटफार्म से आप बनाना चाहते है उसका registration करबा सकते है।

Jarur Padhe: Android Mobile App Kaise Banaye 5 Minute Me in Hindi

4: Self Publish Book

अगर आप लिखने से प्यार करते है। तो आप बुक लिखकर पैसा कमा सकते है। ऐसी कई साईट है जो बुक लिखने के पैसा देती है। आप भी बुक लिखकर पैसा कम सकते है। उन साईट मैं से amazon भी एक है।

amazon डायरेक्ट ही अमेज़न किंडल डायरेक्ट बुक पब्लिश करने की सर्विस देती है। इसमें आप कोई भी बुक लिख करके amazon kindle बुक स्टोर पर सबमिट कर सकते है और आपको इसकी रोयलिटी भी मिलेगी और आप पैसा कमा पाओगे और अधिक जानकारी के लिये आप kdp.amazon.com पर जाये ।

ये भी पढ़े:

5: Tution

अगर आप मैं पढ़ाने का टैलेंट है तो आप ऑनलाइन ट्यूशन ले सकते हो और ऑनलाइन ट्यूशन की मांग बहुत बड़ रही है। आप ऑनलाइन ट्यूशन ले कर पैसा कमा सकते है। online tution की कई वेबसाइट है। smart thinking, Tutor vista, e-tutor और www.tutor.com पर साईट की हेल्प से आप ट्यूशन दे सकते है।

और अधिक जान्ने के लिए पढ़े : Online Teaching (Padha) karke Paise kaise kamaye

6: Google Adsense

आप गूगल एडसेंस से भी पैसा कमा सकते है इसके लिये आपको ब्लॉग बनाना होगा आप गूगल एडसेंस पर अकाउंट बना कर ब्लॉग पर एड्स लगा कर अच्छा कमा सकते है। गूगल एडसेंस अलग-अलग तरीके से एड्स देता है जैसे- वीडियो, फोटो, आदि

7: Online Sell

आप ऑनलाइन अपना पुराना समान बेच सकते है। और आप इससे पैसा कमा सकते है। कई वेबसाइट इन पुराने समानो का एड्स लगाने की सुविधा प्रदान करती है। इन की हेल्प से आप पुराने समांन की फ़ोटो लेकर आप www.olx.in और, www.Quikr.com जैसी साईट पैर समान अच्छे खासे दाम मैं बेचकर पैसा कमा सकते हैँ।

Detail me Padhe: OLX or QUIKR se Paise kaise kamate hai Jane Hindi Me

8: Online Coding Job

अगर आप एक प्रोग्राम की कोडिंग बना सकते है। अगर आपको प्रोग्राम language का एक प्रोजेक्ट बना सकते है तो आप पैसा कमा सकते है www.freelancer.com ये बेवसाइट आपको कोडिंग भाषा बनाने के पैसे देगी। आपका प्रोडक्ट जितना ज्यादा अच्छा होगा उसी हिसाब से बो पैसे देगी और इससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है.

9: Article Likh kar Paise Kamaye

आप पोस्ट लिखकर भी पैसा कमा सकते है। पोस्ट लिखकर आप बेच सकते है किसी ब्लॉगर को बो आपको पैसे देगा उस पोस्ट के क्योकि उन ब्लॉगर के पास टाइम की कमी होती है। इसलिए बो पोस्ट खरीदते है। उनकी इनकम भी बहुत होती है। इसलिए आपकी पोस्ट को लेकर आपको पैसे देते है।

10: Domian Buy And sell

आपने जो Domian खरीदा है उसे आप ज्यादा पैसे मैं बेच सकते है। जो आपने domian खरीदा है। बो ज्यादा popular हो गया है तो आप उसे www.godady.com को बेच कर ज्यादा पैसा कमा सकते है।

Detail me Padhe: Godaddy se Expired Domain kaise Kharide Aur Iska kya Fayda Hai

Do Tosto aapko ye 10 tarike kaise lage Internet se Ghar bhethe paise kamane ke, ummid hai aapko ye jankari pasand aai hogi.

Ye Bhi Padhe:

Let's block ads! (Why?)

IFTTT

Put the internet to work for you.

Turn off or edit this Recipe

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.