Google Webmaster Guidelines Guest Posting Ke Liye [Google Update]

Hello Gyanians, में Neel Thakur .. Gyanians.com का Admin, ये एक Guest Post है HMH.pe जिसमे हम बात करेंगे Guest Posting के बारे में और सीखेंगे की कैसे आप google webmaster guidelines के अनुसार guest blogging या guest posting कर सकते हो. Almost सभी bloggers दुसरे popular blogs पर guest posting करते है.

Google Webmaster Guidelines Guest Posting Ke Liye [Google Update]

जिससे उन्हें बहुत फायदे होते है जैसे की उनके blog का promotion हो जाता है, popular blog से उनके blog को अच्छा traffic भी मिल जाता है और सबसे important guest posting से उन्हें high quality backlinks भी मिल जाते है जो उन्हें SEO में help करता है और search engine में उनकी ranking को भी increase करता है.

Guest Posting के क्या क्या फायदे है वो आप HMH.pe की पिछली post को read करके जान सकते है.

इन्ही सब benefits की वजह से अब बहुत से blogger अब spammy guest posting करने लगे है जिसकी वजह से google webmaster ने अपने guest posting के rules को बहुत ज्यादा strict (कठोर) कर दिया है और इसी से related google ने कुछ दिन पहले अपने official blog पर एक post भी की है "A reminder about links in large-scale article campaigns".

ये तो इतिहास गवाह है की जब-जब google ने किसी तरह का reminder दिया है उसके बाद कोई ना कोई new algorithm updates जरुर आया है कहीं ऐसा न हो की एक गलत guest posting के चक्कर में google आपके पूरे blog पर penalty लगा दें. ऐसे spammy guest posting blogs को google ने अब penalizing करना भी स्टार्ट कर दिया है.

यानी google ने अब बिलकुल clear कर दिया है ऐसी कोई भी spammy guest posting जो सिर्फ Google's PageRank को manipulate करने की जाएगी उसे link scheme ही समझा जायेगा और guest post author और publisher दोनों के blog पर penalty लगाई जाएगी.

बहुत से bloggers है जो guest posting की rules and guidelines को लेकर बहुत confused है इसलिए मैं आपके साथ कुछ points share कर रहा हूँ जिन्हें follow करके guest post author और publisher दोनों ही google penalty से बच सकते हैं.

Accept Low Quality Content

Genrally, ऐसा माना जाता है की जिस blog पर content ज्यादा होगा तो उस पर ज्यादा traffic भी होगा क्योंकि ज्यादा content के साथ-साथ ज्यादा keywords भी होंगे जिससे वो search engines के results pages में ज्यादा show होगी. इसलिए बहुत से blogger अपने blog पर ज्यादा से ज्यादा content create करना चाहते है.

ऐसा कहते भी है "Content is King", लेकिन इसका मतलब ये नही है की publisher अपने blog पर posts quantity बढानें के चक्कर में posts quality पर ध्यान ना दें और हर guest post को without किसी checklist के अपने blog पर publish कर दिया अगर आपने ऐसा किया तो जल्दी ही google और readers आपके blog का साथ छोड़ देंगे.

High Quality Post kaise likhte hai wo aapko pata hona bhut jaruri hai agar aap Post likhte hai.

Guest Posting Regularly

अगर आप किसी blog पर सिर्फ 1 guest post करते हो तो google को उस post में मोजूद आपके blog को link paid लगता है जिसकी वजह से वो आपके blog को penalized कर सकता है और अगर आप regularly किसी blog पर post करते रहोगे तो google आपको blog author की तरह ही treat करेगा और आपके link को भी higher ranking मिलेगी.

Regular Guest Posting का दूसरा ये भी फायदा है की publisher blog के readers भी आपके name को बार-बार देखकर पहचानने लगेंगे और आपके साथ ज्यादा familiar हो जायेंगे इस तरह आपको backlinks के साथ ज्यादा traffic भी मिलने के chances हैं. इसके लिए guest posting का एक schedule बनाये और strong audience blogs पर regularly guest post करते रहें.

Guest Posting on Quality Blogs Only

जब भी आप किसी blog पर guest posting करेंगे तो सबसे पहले उसका content check कर लीजिये, सिर्फ other guest bloggers की posts को देखकर उस blog की popularity पर न जाए क्योंकि spammed blogs पर बहुत सारे low quality guest post होते है backlinks के साथ.

ऐसे blog कभी ना कभी google से penalized हो ही जाते है और फिर ऐसा न हो की आपका blog भी उसकी चपेट में आ जाये. इसलिए guest post करने से पहले आप publisher blog के बारे में थोड़ी से research जरुर कर लें.

Link Location

बहुत सी directories को google ने penalized किया क्योंकि उन पर content कम spammy backlinks ज्यादा होते है और उन सब directories में backlinks bio box में दिए जाते है इसलिए अगर आप author bio box से backlinks get करते है तो आपके penalized होने के chances बढ़ जाते है.

Experts bloggers का कहना है की guest post में backlinks content के बीच में ही लेना चाइये इससे backlinks भी natural नजर आता है और दूसरा ये भी होता है की किसी blog के regular readers author bio box पर ध्यान ही नही देते जिस वजह से आपको guest posting का full advantage नही मिल पाता है.

Conclusion: Guest Blogging and Guest Posting

Guest posting को सबसे best way माना जाता है high quality के backlinks get करने के लिए जिससे आपके blog high rank पर आ सकें लेकिन अगर आपने सही सावधानी के साथ guest posting नही की तो आपका blog penalized हो सकता है इसलिए ऊपर बताई गयी टिप्स को जरुर follow करें.

Hello Gyanians, आशा करता हूँ की आपको ये "Google Webmaster Guidelines Ke Anusaar Guest Posting Kaise Kare" post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.

Ye Guest Post hai, agar aap bhi HMH.pe Guest Post karna chate hai to yaha jaye. or Dusri Guest Post yaha read kare.

Let's block ads! (Why?)

RSS Feed

hindimhelp

IFTTT

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.