Blogger Par Posts Me Table of Contents Kaise Add Kare?

Blogger Par Posts Me Table of Contents Kaise Add Kare

Hello Friends, मेरा नाम Neeraj Parmar (neel) है और मैं Gyanians.com का author हूँ, जहाँ पर मैं अपने blogging experience और knowledge को आपके साथ share करता हूँ इसलिए मैं आपको suggest करूँगा की मेरे blog को एक बार जरुर visit करें.

ये मेरी Hindi Me Help blog पर दूसरी guest post है जिसमे मैं आपको बताऊंगा की Blogger Par Posts Me Table of Contents Kaise Add Kare और WordPress में TOC add करने के लिए आप मेरी ये post पढ़े WordPress posts या pages में table of contents (TOC) कैसे add करते है?

जिस तरह से हर books की शुरुआत में आपको table of contents जरुर मिलता है जिसमें उस books में मौजूद सभी headings और subheadings को page number के साथ दिया जाता है और उसी table of contents की हेल्प से आपको ये पता चल जाता है की ये books आपके काम की है या नहीं.

इसी तरह किसी भी blog के long posts की शुरुआत में अगर table of contents न हो तो user को पता नही चलता है की वो posts उसके काम की है या नही और वो posts की length को देखकर ही उसे बिना पढ़े close कर देता है इसलिए हर long posts के शुरुआत में table of contents होना जरुरी है.

Table of Contents (TOC) क्या है?

Table of contents किसी भी post का structured overview होता है जिसमे post की सभी headings और subheadings (h1, h2, h3, h4) को links के form में दिया जाता है जिसकी help से readers को ये idea लग जाता है की उस post में क्या-क्या topics cover किये गये हैं और उन links help से वो आसानी से full post को navigate कर सकता है.

Wikipedia के ज्यादातर सभी articles की शुरुआत में आपको table of contents जरुर मिलेगा क्योंकि इससे readers को अच्छा user experience मिलता है और इसके अलावा table of contents आपके blog के SEO को भी improve करता है.

Google भी अपने search results pages में किसी post में मोजूद table of contents के jump links को show करता है जिससे कोई भी visitors उस link पर click करके direct post उस specific section तक पहुंच सके. इसके अलावा भी TOC को post में use करने के बहुत सारे advantages है.

Table of Content (TOC) को Blogger posts में कैसे add करते है?

WordPress पर posts में table of contents add करने के लिए बहुत सारी plugins मौजूद है जिनकी हेल्प से आप बहुत आसानी से table of contents create कर सकते है लेकिन Blogger platform पर आपको TOC बनाने के लिए HTML का use करना होता है.

Table of contents बनाने के लिए आपको HTML की बहुत ज्यादा knowledge की जरुरत नही है आपको अलग थोडा से अगर basic भी पता है तो भी आप बहुत आसानी से अपनी posts में table of contents add कर सकते है. बैसे थोडा बहुत HTML हर bloggers को आता है.

अगर आपको HTML नही भी आता है तो कोई बात नही क्योंकि अगर आप इस post को अच्छे से follow करोगे तो भी आप TOC को अपनी post में add कर सकते हो. हम manually HTML से अपनी post में TOC add करेंगे इसलिए इस task में थोडा समय लगता है.

लेकिन जैसा की मैंने आपको बताया की ज्यादातर सिर्फ long posts में ही table of contents की जरूरत होती है, इसलिए short post में TOC add करके अपना time waste न करें और long posts में table of contents जरुर add करें जिससे readers को अच्छा reading experience मिल सकें.

HTML से Table of Content (TOC) को posts में कैसे add करते है?

सबसे पहले आप Blogger में login करके अपनी किसी long post को edit करिए. हर long posts में 4-5 से ज्यादा headings होती है और हम blogger में formatting toolbar की help से headings create करते है और अगर आप उन्ही headings को HTML view में देखो तो आपको headings HTML heading

से

tags के की बीच में मिलती है.

blogger me heating tags kaise add kare uski info hindi me help

HTML me Heading tags ko dekhe

अब आपको बस ये करना है उन सभी headings को एक unique पहचान देनी है उसके लिए हम headings के starting tag में ID attribute का use करेंगे. एक बात का आप विशेष ध्यान रखें हर heading को unique id provide करें और सभी headings की IDs को याद रखें या कहीं note कर लें.

HTML Tags me Id add kare

Headings को ID देने के बाद आप post में जिस जगह table of contents add करना चाहते हो वहां उन सभी headings को as normal text एक साथ type कर लीजिये. अब आपको उन headings को एक-एक करके select करके उन पर link add करना है.

Heating list me link add kare

सबसे पहले आप कोई एक headings select करें और formatting toolbar में link option पर click करे. अब आपके सामने Edit link की popup आएगा और अब आपको web address के URL field में आपको selected heading ID को # के बाद लिखना है और last में ok button पर click करना है.

link hastag ke sath add kare

इसी तरह आपको सभी headings के normal text को select करना है और link के option पर click करके सभी selected headings की unique id को # के साथ लिखना है. ये process पूरा हो जाने के बाद आप अपनी post को Update कर लीजिये और table of content को अपनी post में use कीजिये.

Note: आप इस table of contents links को कुछ भी formatting दे सकते है जैसे मैंने उनको bullets के साथ लिखा है. अगर आपको CSS आती है तो आप CSS से इसे एक स्टाइलिश box में change कर सकते है.

Hello Gyanians, आशा करता हूँ की आपको ये "Blogger Par Posts Me Table of Contents Kaise Add Kare?" post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.

Ye Guest Post hai, Agar aap bhi Guest post karna chate hai to uski jankari aapko yaha milegi.

Let's block ads! (Why?)

RSS Feed

hindimhelp

IFTTT

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.